रंगदारी मांगने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली थाना पुलिस ने रंगदारी के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। रंगदारी मांगने के मामले में दर्ज मुकदमे के दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जीयनपुर कोतवाली थाना पुलिस आज शनिवार को क्षेत्र में मुबारकपुर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रंगदारी के मामले में चार माह से फरार चल रहा आरोपित उमेश राजभर उर्फ भीम निवासी ग्राम चक अजीज (लछिया) थाना जीयनपुर मुबारकपुर तिराहा पर मौजूद हैं। वह कही जाने की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुबारकपुर तिराहे पर पहुँचकर आरोपित उमेश राजभर उर्फ भीम को गिरफ्तार कर लिया। 6 फरवरी को आरोपित उमेश समेत तीन के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

No comments