छात्र ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
आजमगढ़ : शहर कोतवाली क्षेत्र के गुलामी का पुरा मुहल्ला निवासी इंटरमीडिएट के छात्र ने खुद को तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गुलामी का पुरा मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय अरसलान खान इंटरमीडिएट का छात्र था। रोज की तरह सोमवार की रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। देर रात लगभग 12 बजे उसने तमंचे से सिर में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज पर परिजनों की नींद खुल गई और वे उसके कमरे में पहुंचे, जहां वह लहूलुहान मिला और उसके तकिए के पास तमंचा पड़ा था।आनन-फानन परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। अरसलान के पिता बाइक मैकेनिक है। वह छह बहनों में इकलौता भाई था। घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

No comments