दर्जनभर से अधिक लूट, छिनैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार, चार मौके से फरार
प्रभारी निरीक्षक जहानागंज गजानन्द चौबे को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मूसरौटी बनवासी टोला के बगल मे स्थित पकड़िया बबूल के जंगल मे कुछ अपराधी प्रवृति के लोग चोरी के वाहनो के साथ मौजूद है और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जहानागंज व एसओजी टीम पकड़िया जंगल में पहुंची जहां पर मोटर साईकिल व बोलेरो पर कुछ व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस की आहट पाकर कुछ लोग मौके से बबूल की झाड़ियो का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल हुये तथा मोटर साईकिल स्पलेण्डर (UP 50 AA 8127) पर मौजूद एक व्यक्ति व बिना नम्बर की बोलेरो पर मौजूद एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल राजभर पुत्र राम प्रसाद निवासी भटौली थाना रानीपुर जनपद मऊ हाल पता दुर्गा मंदिर के पास चन्दवक बाजार थाना चन्दवक जौनपुर बताया तथा बोलेरो पर सवार व्यक्ति ने अपना नाम चन्दन यादव पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा थाना मोहम्मदाबाद जनपद मऊ बताया। चन्दन यादव की तलाशी लेने एक पिस्टल बरामद हुआ तथा राहुल राजभर उपरोक्त से मोटरसाईकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि ग्राम देवड़ा दामोदरपुर थाना कन्धरापुर क्षेत्र से 26 मई 2021 को अवधराज राजभर के साथ मिलकर चोरी किया था। चन्दन यादव से बिना नम्बर बोलेरो गाड़ी के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि 30 अक्टूबर 2021 को ग्राम सभा नगपुर थाना रानीपुर जनपद मऊ क्षेत्र से मै व मेरा भाई अभय यादव उर्फ बड़कई व अवध राज राजभर पुत्र महेश राजभर निवासी सिगाड़ी थाना मोहम्दाबाद मऊ व अजय यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना निवासी कयानपुर थाना मोहम्दाबाद मऊ व रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत यादव निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज के साथ मिलकर बोलेरो को चुराया था।
मौके पर बरामद बोलेरो की गहन तलाशी ली गयी तो डिग्गी मे पीली धातु का एक छोटा मंगलसूत्र, पीली धातु झुमका एक जोड़ी, पीली धातु आयरन एक जोड़ी, एक पीली धातु का मंगटीका, पीली धातु की दो नाक की कील, 4 सफेद धातु के पायल, एक सफेद धातु का चैन, एक सफेद धातु का चाभी का छल्ला, एक जोड़ी सफेद धातु झुमका, 22,500 रुपया नगद व 03 मोबाईल व चोरी का एक आधार बरामद हुआ।
पकड़े गये राहुल राजभर व चन्दन यादव से मौके से भागे हुये व्यक्तियों के बारे पूछा गया तो उन सब का नाम अभय उर्फ बड़कई यादव पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी सुल्तानपुर कोलौरा, अवध राज राजभर पुत्र महेश राजभर निवासी सिगाड़ी एवं अजय यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी कयानपुर थाना मोहम्मदाबाद जिला मऊ, रोहित यादव उर्फ बीएसएफ भाई पुत्र रामचेत यादव निवासी भीखमपुर थाना जहानागंज व मनोज उर्फ मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज बताया।
गिरफ्तार चन्दन यादव से बरामदगी से सम्बन्धित पूछताछ करने पर बताया कि मै व मेरा भाई अभय यादव, अवधराज राजभर, रोहित यादव व मनोज यादव उर्फ मोनू यादव मिलजुलकर जनपद आजमगढ़ व मऊ मे कई जगहो पर घटनाओं को अंजाम दिये है। उसी से सम्बंधित सोने चांदी के गहने व रुपये व मोबाईल व आधारकार्ड है। मौके पर बरामद अन्य मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस के सम्बन्ध में बताया कि यह मनोज उर्फ मोनू यादव की है तथा पैशन प्रो (UP 70 BP 7274) व स्पलेण्डर प्लस (UP 54 AH 4722) हमारे घर की है । इन मोटरसाइकिलो का प्रयोग घटना को अंजाम देने से पूर्व सोना पहने व्यक्तियो की जानकारी करने के लिये करते है ताकि निजी मोटरसाईकिल होने के कारण पुलिस के पकड़ मे न आ सके।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा जनपद आजमगढ़ व जनपद मऊ के विभिन्न थानो क्षेत्रो मे किये गये चोरी, लूट आदि की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।
No comments