सीएम योगी ने ग्राम प्रधान समेत पंचायत प्रतिनिधियों का बढ़ाया मानदेय
क्षेत्र पंचायत सदस्य को 500 रुपये बैठक से बढ़ाकर 1000 व जिला पंचायत सदस्य को 1000 से 1500 प्रति बैठक, 6 बैठक प्रतिवर्ष करवाना अनिवार्य है। ग्राम प्रधान का अब 3500 से बढ़ाकर 5 हजार प्रति माह मानदेय होगा। प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय अब 9800 से बढ़ाकर 11,300 रुपये तथा अध्यक्ष जिला पंचायत को अब 14 हजार से बढ़ाकर 15 हजार 500 रुपये का मानदेय दिया जायेगा। वहीं सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था, जिसे अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है। इन्हें साल में अधिकतम 12 बैठक करवानी होंगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित ग्राम पंचायत सम्मेलन (उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह) में कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज 42,478 ग्राम पंचायत भवनों का लोकार्पण और 58,189 ग्राम सचिवालयों का शुभारंभ हो रहा है। हमारे गांव और हमारी ग्राम पंचायत अगर स्मार्ट गांव की परिकल्पना पर आगे बढ़ती हैं तो भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनने से कोई नहीं रोक सकता। गांव की सरकार जब डबल इंजन की सरकार के साथ मिल जाएगी तो ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी। जून 2020 से अब तक ग्राम पंचायतों पर 5200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इन कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायतें अच्छा काम कर रही हैं। अगली बार जब हम ऐसा सम्मेलन करेंगे तो कम-से-कम 75 स्मार्ट ग्राम पंचायतें सम्मानित करने के लिए होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्रति कार्य वित्तिय अधिकारों में वृद्धि 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये किया जा रहा है। जिला पंचायतों के लिए 10 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जा रहा है।
No comments