Breaking Reports

अखिलेश ने अपने बयान पर दी सफाई, कहा कि योगी सरकार के अंत की बात कर रहा था...


   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर विवादास्पद बयान देने के बाद चौतरफा आलोचना से घिरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने बयान पर सफाई दी। पीएम के वाराणसी दौरे पर अखिलेश यादव कहा था कि अंतिम दिनों में हर कोई वहां जाता है। उन्होंने कहा है कि उनका तंज तो सरकार पर था, पीएम की लंबी उम्र की वे भी कामना करते हैं।

अखिलेश ने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया। मैंने तो जो बयान दिया था वो सिर्फ यूपी सरकार के लिए था। मेरे कहने का सिर्फ यही अर्थ था कि यूपी सरकार अब जाने वाली है। मैं तो खुद चाहता हूं की पीएम मोदी हमेशा स्वस्थ्य रहें, उनकी उम्र लंबी रहे। वहीं क्योंकि इस चुनावी प्रचार के दौरान चौकीदार और चायवाले जैसे बयान भी दिए जा रहे हैं, अब अखिलेश मानते हैं कि इन बयानों का बीजेपी को कोई फायदा नहीं पहुंचने वाला है। उनके मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी और मोदी का समय अब चला गया है।

No comments