Breaking Reports

सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों पर बोला हमला, पहले गौ-हत्याएं और गौ-तस्करी की वजह से होते थे दंगे


लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'सुझाव आपका, संकल्प हमारा' अभियान का आज शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, 'संकल्प लोक कल्याण का माध्यम है, संकल्प व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए लिया जाता है। हमने 2017 के सभी संकल्पों को पूरा किया है।' 

इस दौरान सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। कहा कि 'पहले की सरकारें किसानों पर गोली चलाती थीं, पहले गौ-हत्याएं और गौ-तस्करी होती थी जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर प्रदेश में दंगे होते थे, हमारी सरकार आई तो हमने गौ तस्करी रोकी और आज हम लगभग 7 लाख गौवंश की देखभाल सरकारी संरक्षण में कर रहे हैं।'

No comments