अखिलेश यादव ने लगाये गंभीर आरोप, 'हमारे फोन हो रहे हैं टैप, हर शाम रिकॉर्डिंग सुनते हैं मुख्यमंत्री'
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा, 'हमारे सभी फोन को टैप किया जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद शाम को कुछ फोन कॉल सुनते हैं। ये मुख्यमंत्री के इशारे पर फोन टैपिंग हो रही है। आईएएस मतलब इन्विज़िबल आफ़्टर सरकार होता है, यही सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं।'
अखिलेश यादव ने कहा, 'जब बीजेपी को हार का डर होगा तब बीजेपी के नेता बाहर से आयंगे और उनकी मदद के लिए इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाएं सामने आएंगी। इस बार सपा की सरकार न बने, इसके लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'बीजेपी भी कांग्रेस का तरीका अपना रही है। सेंट्रल एजेंसीज के ज़रिए डराने का काम हो रहा है। योगी सरकार बचेगी नहीं क्योंकि जनता योगी सरकार को नहीं चाहती। योगी नहीं अनुपयोगी हैं।'
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय और अपने निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत करीबी नेताओं के ठिकानों पर की गई आयकर विभाग की छापेमारी के अगले दिन अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला और उन्हें अनुपयोगी मुख्यमंत्री करार दिया। अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी इस बात का संकेत है कि बीजेपी चुनाव हारने वाली है।
No comments