15 दिन में 151 के विरूद्ध गुंडा एक्ट में कार्रवाई, 7 एसओ को चेतावनी
आजमगढ़ : एक जनवरी से चलाए गए अभियान में पुलिस ने लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, पशु तस्करी/गोवध, शराब तस्करी, छेड़खानी, पुलिस अभिरक्षा से मुल्जिम को छुड़ाना, चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में प्रवेश करने व मतदान कर्मियों से मारपीट करने आदि से संबंधित अपराध करने वाले 151 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई।
जहानागंज-15 (5 हत्या, 9 बलवा, 1 गोवध)
गम्भीरपुर-14 (5 चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना, 4 पुलिस अभिरक्षा से मुल्जिम को छुडाना, 2 छेड़खानी, 1 गोवध, 2 मारपीट)
देवगांव- 13 (3 हत्या, 5 चुनाव मारपीट, 5 हत्या का प्रयास)
बरदह-13 (3 हत्या, 5 बलात्कार, 2 शराब तस्कर, 3 छेड़खानी)
कप्तानगंज- 11 ( 6 हत्या, 1 बलात्कार, 3 शराब तस्कर, 1 लूट)
अतरौलिया- 10 (2 हत्या के प्रयास, 2 पुलिस मुठभेड़ व वाहन चोरी, 1 अपमिश्रित शराब, 5 मारपीट)
रानी की सराय-9 (पशु तस्कर)
फूलपुर-9 (6 गोवध ,3 जानलेवा हमला)
बिलरियागंज-7 (1 हत्या, 4 शराब तस्कर, 2 जानलेवा हमला व मारपीट)
जीयनपुर-6 (4 शराब तस्कर, 1 हत्या , 1 रंगदारी मांगना)
मुबारकपुर- 5 (2 हत्या व 3 शराब तस्कर)
महराजगंज- 5 (03 शराब तस्कर, 02 मारपीट )
तहबरपुर- 5 (01 लूट, 01 हत्या ,02 हत्या, 01 जानलेवा हमला)
निजामाबाद- 5 (गोवध)
अहरौला- 4 शराब तस्कर
कोतवाली- 4 चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र के अन्दर जबरी प्रवेश करना व मतदान कर्मियों से मारपीट करना
दीदारगंज- 3 (1 हत्या का प्रयास, 2 गम्भीर चोट करना)
कन्धरापुर-3 मारपीट
मेहनगर- 2 (1 शराब तस्कर, 1 बलात्कार)
रौनापार- 2 (1 लूट, 1 जानलेवा हमला)
सरायमीर-1 (बलवा)
पवई- 5 अपमिश्रित शराब
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने अभियान में संतोषजनक कार्रवाई न करने वाले थाना प्रभारी सिधारी, कंधरापुर, तरवां, मेंहनगर, मेहनाजपुर, रौनापार, सरायमीर को चेतावनी दी है।
No comments