Breaking Reports

अखिलेश यादव ने लिया 'अन्न संकल्प', किसानों के लिए किया बड़ा वादा



लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है, उनके परिवार को सपा सरकार बनने पर 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर लादी गयी सारी एफआईआर वापस ली जाएंगी। सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र में किसानों की एक-एक बात को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा, ‘सभी फसल के लिए एमएसपी तय की जाएगी और गन्ना किसानों का 15 दिन के भीतर भुगतान मिलेगा। भले उसके लिए अलग से रिवॉल्विंग बजट बनाना पड़ेगा।’ साथ ही किसानों के लिए मुफ्त बीमा योजना और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का भी वादा किया।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में थार से कुचले जाने से गंभीर रूप से घायल किसान नेता तिजेंद्र सिंह विर्क भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। विर्क के साथ उनके दो साथी भी मंच पर मौजूद थे। उनका जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- ‘आज हमारे साथ तिजेंद्र सिंह विर्क हैं। भगवान की कृपा थी कि इनकी जान बच गई। मुझे जैसे ही पता चला था, तब मैंने घटना की जानकारी ली। अपने कार्यकर्ताओं से और अस्पताल में तिंजेंद्र सिंह विर्क और डॉक्टर से भी बात की थी।’ इसके बाद तिजेंद्र विर्क ने अखिलेश यादव को भाजपा को हराने का अन्न संकल्प दिलाया। अखिलेश यादव ने हाथ में अनाज लेकर संकल्प लिया, ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अन्याय और अत्याचार किया उनको हटाएंगे, हराएंगे… यह हमारा अन्न संकल्प है। जय जवान, जय किसान।”

No comments