Breaking Reports

मंडलायुक्त ने विकास भवन में किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले अधिकारी और कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश

 


आजमगढ़ : मंडलायुक्त विजय विश्व पंत ने गुरुवार को विकास भवन में स्थित जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मंडलायुक्त ने बताया कि जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में चार लोग अनुपस्थित मिले हैं, जिनका वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर विजय विश्वास पंत गुरुवार सुबह करीब 11:45 बजे विकास भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी कार्यालय, सामान्य अनुभाग जिला विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीपीआरओ लालजी शुक्ल समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद मिले। उन्होंने जब उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो पता चला कि चार लोग बिना कारण बताए मौजूद ही नहीं हैं। इस पर उन्होंने रजिस्टर पर मार्क कर दिया। इससे पूर्व उन्होंने दूसरे तल पर स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय को भी चेक किया था। कमिश्नर की जांच में दोनों कार्यालयों में विभागीय स्तर पर होने वाली कार्रवाइयों के लिए कई प्रकरण लंबित पाए गए। जबकि इनका बहुत पहले ही निस्तारण हो जाना चाहिए था। मंडलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला को पेंडिंग जांच कॉलेज तारीफ कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

No comments