सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट,दारा सिंह चौहान समेत इन्हें मिला टिकट
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 56 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इटावा से लेकर आजमगढ़ सीट तक के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। दारा सिंह चौहान घोसी से चुनाव लड़ेंगे कुछ दिन पहले ही दारा बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए हैं।
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा की कुल 403 में से अब तक 254 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर दिए हैं। अब 149 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा शेष है। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले में आने वाली विधानसभा की 7 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा तीसरी लिस्ट में की है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 27, 2022
No comments