यूपीटीईटी परीक्षा में नकल कराने के मामले में डीआईओएस के खिलाफ भी कार्रवाई, डीएम ने शासन को भेजी रिपोर्ट
आजमगढ़ : 23 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में नकल कराने के आरोप में आजमगढ़ पुलिस ने डीआईओएस कार्यालय के बाबू समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में डीआईओएस की भी संलिप्तता पाई जाने पर डीएम ने डीआईओएस के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजा है। इनके पास से 2.70 लाख रुपये नगद, 48.50 लाख रुपये का चेक, दो कार और नकल माफियाओं के संबंध में लिखे गए महत्वपूर्ण नोट वाली डायरी बरामद की थी। पुलिस की रोजाना दबिश के बावजूद भी फरार आठ आरोपितों में से एक भी गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक, शिक्षक, बाबू के अलावा डीआईओएस कार्यालय का एक बाबू शामिल है। इन पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई होगी और संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस कार्यालय के बाबू धर्मेंद्र राय उर्फ बबलू राय को ही निलंबित कर दिया। अब जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा पर भी शिकंजा कस गया है। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी बताया कि यूपी-टेट में नकल कराने के आरोप में डीआइओएस कार्यालय के एक बाबू के गिरफ्तार होने पर एडीएम प्रशासन से प्रकरण की जांच कराई गई। जिसमें डीआइओएस को अपने आफिस के कर्मचारी पर शिथिल पर्यवेक्षण का दोषी पाया गया है। इनके स्थानांतरण के संबंध में शासन और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है।
No comments