यूपीटीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाई
आजमगढ़ : 23 जनवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) में नकल कराने के आरोप में आजमगढ़ पुलिस ने डीआईओएस कार्यालय के बाबू समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें नौ आरोपी रामपुर जिले व 13 आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस की रोजाना दबिश के बावजूद भी फरार आठ आरोपितों में से एक भी गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं। एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस इन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की तैयारी में जुट गई है।
पुलिस द्वारा हरिशचन्द्र इण्टर कालेज आजमपुर के प्रबंधक सूर्यप्रकाश यादव, शिक्षक धर्मेन्द्र यादव , लिपिक हरेन्द्र यादव, मार्डन इण्टर कालेज भदुली के प्रबंधक वेदप्रकाश यादव, क्रास वैली इण्टर कालेज, सठियावं के प्रबंधक सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय, नारायण पब्लिक स्कूल लक्षिरामपुर के प्रबंधक देवेन्द्र यादव, महात्मा इण्टर कालेज सेठवल रानी की सराय के प्रबंधक हरेन्द्र यादव, लिपिक अरविंद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लिपिक धर्मेन्द्र कुमार राय उर्फ बब्लू राय, जीयनपुर स्कूल के प्रबंधक कमलेश कुमार, आजाद इण्टर कालेज आहोपट्टी कोतवाली के प्रबंधक इन्द्रेश यादव सहित कुल 30 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा जा रही है। इनमें से 22 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जबकि आठ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर है।
No comments