Breaking Reports

पुलिस ने अवैध शराब फैक्टरी का किया भंडाफोड़, पिता पुत्र समेत तीन लोग गिरफ्तार



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात अवैध शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध शराब, उपकरण, स्टीकर, शीशी व बारकोड भी बरामद किए गए। कांशीराम कॉलोनी गजहड़ा के खाली पड़े ब्लॉक में जहरीली शराब बनाने का कार्य हो रहा था। गिरफ्तार किये गए आरोपी मऊ व बलिया जिले का निवासी है।

एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मुबारकपुर थाना पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम सोमवार की रात सठियांव चौराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गजहड़ा स्थित कांशीराम आवास के खाली ब्लॉक में कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मारा तो एक कमरे में तीन लोग शराब बनाते व पैकिंग करते मिले। उन्हें पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम परमा चौहान, गौरव चौहान पुत्र परमा चौहान निवासी भीरा शिवनगर, थाना कोतवाली घोसी, जिला मऊ व हरिशंकर यादव उर्फ छोटू यादव निवासी ससना बहादुरपुर, थाना उभाव, जिला बलिया बताया। दो साथी मौके से अन्धेरे का फायदा उठाकर भागनें में सफल रहे। पुलिस ने 2143 लीटर अवैध शराब के अलावा शीशी पैकिंग मशीन, स्टीकर, बारकोड स्टीकर, 10 हजार शीशी व ढक्कन बरामद किए।  

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 05 व्यक्ति मिलकर काफी दिनो से जनपद मऊ क्षेत्र में नकली शराब बनाकर बेचने का कारोबार करते है। चुनाव आ गया है, शराब की काफी डिमांड हो रही है। अब घूम फिर कर सूनसान जगह की तलाश कर रहे थे। गजहड़ा के कांशीराम आवास में कमरा खाली पड़ा मिला और इस तरफ कोई आता जाता भी नही, इस लिए हम लोग वही पर चोरी छुपे नकली शराब बनाकर, बन्टी-बबली का लेबल लगाकर बनाने का कार्य करते है। बेचने का दूसरे साथी श्याम चौहान उर्फ करिया पुत्र परमा चौहान व राकेश उर्फ अनील राजभर पुत्र महात्मा प्रसाद राजभर निवासी भीरा शिवनगर थाना घोसी जनपद मऊ द्वारा किया जाता है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्त का चालान कर दिया है। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार इनाम देने की भी घोषणा की है।

No comments