Breaking Reports

जहरीली शराब का तांडव, 7 लोगों की मौत और 10 से अधिक की हालत गंभीर



आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के बाद सात लोगों की मौत हो गयी है, वहीं 10 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, गंभीर हालत वाले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है।

अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में सोमवार को देशी शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों के मुताबिक, इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बा स्थित देशी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी। इसे पीने के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था। यही नहीं, 10 अधिक लोग अभी भी अलग अलग अस्‍पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एसपी समेत सभी पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये।

No comments