मिट्टी की दीवार गिरी, एक की मौत व तीन घायल
आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र में रविवार को मिट्टी के मकान की दीवार गिरने से मलबे में तीन लोग दब गए, जबकि एक की मौत हो गई। पास-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो नजारा देख परेशान हो उठे। सभी घायलों को इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद गांव में देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।
बरदह थाना क्षेत्र के नरवे गांव निवासी रामलखन यादव का मिट्टी का कच्चा मकान है। उन्होंने पक्का मकान बनवाने के लिए अपने गांव के ही चार मजदूरों को कच्चे मकान को गिराने के लिए लगाया था। रविवार शाम में मकान को गिराते समय एक तरफ की मिट्टी की दीवार गिर गई तो चार लोग उसमें दब गये। पास-पड़ोस के लोग पहुंचे और किसी तरह मिट्टी के मलबे में दबे लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने घायलों को निजी वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मार्टीनगंज पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे रेफर किया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
No comments