Breaking Reports

पिता के लिए पुत्र ने छोड़ी अपनी सीट, अरुणकांत यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव



आजमगढ़ : जिले की फूलपुर पवई विधानसभा सीट जहाँ इस बार पिता और पुत्र के बीच जंग होनी थी जो कि अब होती नज़र नहीं आ रही है। पुत्र ने अपने पिता के लिए यह सीट छोड़ दी है। बता दें कि, फूलपुर पवई सीट से वर्तमान भाजपा विधायक अरुणकांत यादव के पिता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी ने इसी सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। 

जिले में भाजपा के इकलौते विधायक अरुणकांत यादव की विधानसभा सीट फूलपुर-पवई से उनके पिता रमाकांत यादव को सपा ने टिकट दिया है। हालांकि भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नही की है। फिर भी चर्चा थी कि इस सीट पर पिता और पुत्र के बीच चुनावी जंग होगी। लेकिन अब भाजपा विधायक अरुणकांत ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, वह भाजपा में बने रहेंगे। अरुणकांत ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एमएलसी का टिकट देने का आश्वासन दिया है। ऐसे में अब वह एमएलसी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में फुलपुर- पवई सीट से भाजपा के टिकट पर अरुणकांत यादव विजयी हुए थे। जिले के 10 विधानसभा सीटों में एक मात्र यहीं सीट भाजपा के खाते में गई थी। इस बार अरुणकांत के पिता रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी ने इसी विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

No comments