Breaking Reports

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दाखिल किया नामांकन, कहा कोई भी चुनाव लड़े फर्क नहीं पड़ता


कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे। नामांकन से पहले डिप्टी सीएम ने कड़ा में मां शीतला माता का दर्शन पूजन किया।

नामांकन दाखिल करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है, कोई भी चुनाव लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस बार के चुनाव में किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सब बिना मुद्दों के बात कर रहे हैं, सिर्फ बीजेपी है जो विकास, बिजली, पानी और सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अखिलेश को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ आकर यहां से चुनाव लड़ें। हमारी सरकार गुंडागर्दी करने वालों को खत्म कर चुकी है। हम फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं। तुष्टिकरण की राजनीति सपा और कांग्रेस करती हैं, हमारा मुद्दा राष्ट्रवाद है।

No comments