Breaking Reports

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आसपा ने जारी की 13 प्रत्‍याशियों की नई लिस्‍ट, देखें किसे दिया टिकट


लखनऊ : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने शुक्रवार को 13 प्रत्‍याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में आजमगढ़ जिले की  तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसके अलावा चंदौली और संत रविदास नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा की 2-2 सीटों के लिए भी प्रत्‍याशी तय कर दिए गए हैं।

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने कुशीनगर की हाटा सीट से शैलेश गुप्‍ता, सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज सीट से शिव कुमार, आजमगढ़ सदर से ऋषि यादव, निजामाबाद विधानसभा सीट से डॉक्‍टर अख्‍तर अली, सगड़ी विधानसभा सीट से अमीरचंद, गाजीपुर की जखनियां विधानसभा सीट (एससी के लिए आरक्षित) से विनय सागर, चंदौली की चकिया से होरी लाल चंद्र भाष्‍कर, जौनपुर की मछली शहर विधानसभा सीट से सत्‍यप्रकाश मानव और संत रविदास नगर जिले की भदोही विधानसभा सीट से वारिस अली खान को उम्‍मीदवार बनाया गया है। वाराणसी (दक्षिण) विधानसभा सीट से वीरेंद्र कुमार, चंदौली की सैयद राजा सीट से सिद्धार्थ प्राणा बाहु, संत रविदास नगर की ज्ञानपुर सीट से कृष्‍ण कुमार किशन और सोनभद्र की घोरावल से राहुल कुमार को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

No comments