भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पार्टी ने आजमगढ़ की तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार, जाने किसको दिया टिकट
आजमगढ़ : भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने शुक्रवार को 13 प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है। इस सूची में आजमगढ़ जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। समाजवादी पार्टी ने जिले की 7 सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा की है। वही भाजपा ने 6 सीटों तथा एक सीट के लिए भाजपा समर्थित निषाद पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा की है।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने आजमगढ़ सदर से ऋषि यादव, निजामाबाद विधानसभा सीट से डॉक्टर अख्तर अली, सगड़ी विधानसभा सीट से अमीरचंद को उम्मीदवार बनाया गया है।
No comments