खंभों पर लाइट लगवाने के मामले में प्रधानपति के विरुद्ध एफआईआर
आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह लगा हुआ है। इसी बीच मेहनाजपुर क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के मकसद से गांव में बिजली के खंभों पर लाइट लगवाने के मामले में शनिवार को लालगंज उड़नदस्ता प्रभारी ने प्रधानपति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लालगंज उड़नदस्ता प्रभारी- एक राजकुमार बत्रा ने बताया कि मेहनाजपुर थाना के रामनगर निवासी एक शिकायतकर्ता ने जानकारी दी थी कि रामनगर गांव के प्रधानपति राजकुमार राय ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए गांव में बिजली के खंभों पर लाइट लगवा दी है। उन्होंने ऐसा वोटरों को लुभाने के लिए किया है। शिकायतकर्ता की सूचना पर जांच की गई तो शिकायत सही मिली। इस संबंध में मेहनाजपुर थाने में प्रधानपति राजकुमार राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
No comments