Breaking Reports

अवैध पिस्टल व कारतूस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार



आजमगढ़ : देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान कार से पिस्टल व कारतूस के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्टल, 40 कारतूस, 26100 रुपये व सात मोबाइल फोन बरामद हुए।

देवगांव थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौलि पांडेय, चौकी इंचार्ज पल्हना योगेंद्र प्रसाद सिंह व पीआरवी के जवानों के साथ निहोरगंज-मेंहनाजपुर मार्ग पर शेखपुर बछौली बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। ऐसी दौरान पुलिस ने सिल्वर रंग की कार को रुकने का इशारा किया, तो अंदर बैठे सभी लोग निकलकर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना विवेक सिंह उर्फ मोनू निवासी परिसीनिया, बृजेश दुबे निवासी दंडहल, पंकज सिंह निवासी चिलबिला, संदीप सिंह निवासी मेंहनाजपुर मार्केट (सभी थाना मेंहनाजपुर) व चालक गोपी मौर्य निवासी गौसपुर परमदा, थाना अकबरपुर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की तलाशी में विवेक सिंह के पास से पिस्टल व 16 कारतूस बरामद हुआ। इन सभी के पास से 40 कारतूस व सात मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस को कार के अंदर से भी पांच कारतूस मिला है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वाहन को सीज करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपित खंडवा, मध्यप्रदेश व बृजेश दुबे निवासी दंडहल से अवैध शस्त्र व कारतूस की खरीदारी कर तस्करी करते थे। इनके अन्य सहयोगियों के बारे में छानबीन की जा रही है।

No comments