एसपी आजमगढ़ द्वारा की गयी बड़ी कार्रवाई, हत्या व शराब तस्करी के 7 आरोपितों की खोली हिस्ट्रीशीट
आजमगढ़ : विधानसभा चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस ने संगीन मामलों के आरोपितों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले के चार थानों में हत्या व शराब तस्करी में संलिप्त सात आरोपितों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
रानी की सराय पुलिस ने हत्या के आरोपित ज्ञानशंकर यादव निवासी अल्लीपुर व तरवां पुलिस ने रामानन्द सिंह निवासी नंदवा, शराब तस्करी के मामले में आरोपित दीदारगंज थाना क्षेत्र के श्यामलाल निवासी संग्रामपुर, गणेश उर्फ बुल्ला निवासी अरनौला व बालकिशुन निवासी ईमादपुर, पवई थाना पुलिस ने दयानंद सिंह उर्फ बबलू व अमित सिंह निवासी शेरजहांपुर की हिस्ट्रीशीट खोली है। एसपी ने बताया कि इन सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इन सभी के आय के स्त्रोतों का भी पता लगाया जा रहा है।
No comments