Breaking Reports

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब के साथ 13 गिरफ्तार

 



आजमगढ़ : जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बनाकर बाइक से घूम-घूम कर बेचने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा चुनाव में शराब की खपत देखते हुए अवैध शराब बनाने और बेचने की तैयारी में जुटे थे।

पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि सिधारी थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर मुहल्ले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों का पूरा गिरोह भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापा मारा। टीम ने मौके पर मौजूद 13 लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस टीम ने 1020 लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट, 33 पेटी तैयार शराब, 90 खाली शराब की बोतल, 1.40 लाख ढक्कन, दो किग्रा यूरिया, विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया। बरामद अवैध शराब के साथ पकड़े गए लोगों में अटल बिहारी बाजपेयी निवासी हांसपुर थाना तहबरपुर, राजेंद्र यादव निवासी कारीसात थाना जहानागंज, सर्वेश कुमार निवासी पितंबरपुर थाना गंभीरपुर, सचिन चौबे जयरामपुर थाना अतरौलिया, हंसराज निवासी समेदा थाना सिधारी, राजेश निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, मनोज यादव निवासी हेमजापुर थाना रानी की सराय, राकेश चौहान निवासी लक्षिरामपुर थाना शहर कोतवाली, राजेश थाना बरदह, अरूण जायसवाल निवासी सिधौली थाना सिधौली जिला सीतापुर, चंदन यादव निवासी जाफरपुर थाना सिधारी, रवि प्रकाश गुप्ता थाना मुंशीपुर थाना सरायलखंसी जिला मऊ, रामध्यान शामिल हैं।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वे विधानसभा चुनाव में शराब की खपत देखते हुए अवैध शराब बनाने और बेचने की तैयारी में जुटे थे। पकड़े गए अवैध शराब कारोबारियों ने पूछताछ में बताया कि चुनाव में शराब की बिक्री ज्यादा होती है। जिसे देखते हुए वे मिलावटी शराब तैयार कर कम दाम में अवैध शराब उपलब्ध कराने का काम करते हैं। सर्फुद्दीनपुर में नकली शराब तैयार करने के साथ उसकी शीशी में पैकिंग कर बाइक से उसे संबंधितों को उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी वे घूम-घूम कर शराब औने-पौने दाम पर बेचते हैं।

No comments