Breaking Reports

पुलिस ने तीन शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया, चोरी के आभूषण व नकदी बरामद



आजमगढ़ : बिलरियागंज थाना पुलिस ने शनिवार को नया चौक से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के आभूषण व 45 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।

बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ककरहीदुलार निवासी संतोष शर्मा ने थाने में तहरीर दी थी कि 15 फरवरी को पत्नी संजू के साथ अपने घर आयोजित शादी के लिए बाजार से ज्वैलरी खरीदकर बैग में रखकर बिलरियांगज नया चौक से टेंपो में बैठकर जा रहे थे। उसमें बैठी तीन महिलाओं ने आभूषण व रुपये से भरे बैग को गायब कर दिया। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई थी।

शनिवार को थानाध्यक्ष वांछितों की तलाश में पुराना चौक कस्बा बिलरियागंज में मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि नया चौक स्थित टेंपो स्टैंड के पास तीन महिलाएं संदिग्ध अवस्था में खड़ी हैं। इस पर पुलिस टीम ने नया चौक से करीब 50 मीटर आगे टेंपो स्टैंड के पास खड़ी तीन महिलाओं से महिला पुलिस कर्मी के साथ घेरकर पूछताछ की। उसके बाद उर्मिला निवासी शमसुद्दीनपुर व अनारा देवी निवासी झलियहवां चिह्नी रामपुर थाना सरपतहां जौनपुर तथा सीमा निवासी कलमोदीपुर (परशुरामपुर) थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में तीनों के पास से एक झुमका, तीन जोड़ी पायल, आठ जोड़ी मीना, एक कील व 45,300 रुपये बरामद हुए। वादी मुकदमा संतोष शर्मा ने अपनी पत्नी संजू के साथ थाने में आकर तीनों महिलाओं की पहचान की। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि महिलाओं के गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता किया जा रहा है।

No comments