Breaking Reports

आजमगढ़ में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने की जनसभा, कहा- "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छह चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं"



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में कई जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा, "जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छह चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए हैं।"

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज प्रचार का आखिरी दिन है आजमगढ़ की दसों सीटें जिताने के लिए अपील करने आया हूं। इस दौरान उन्होंने भाजपा और सीएम योगी को जमकर निशाने पर लिया। कहा, "छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं। ये बाबा मुख्यमंत्री को छह चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है। पांच साल तक बीजेपी सरकार में युवाओं को इंतजार करना पड़ा। कोई नौकरी रोजगार नहीं मिला, सभी संस्थाओं को बीजेपी ने बेच दिया है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है बीजेपी को पूर्वांचल की जनता इस बार सात समुद्र पार फेंक देगी। सात समुंद्र पार समझ गए न, जहां उनके दोस्त चले गए हैं सात समुद्र पार।"

अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी कहती है कि वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन हम और आप लोगों ने देखा, ये डबल इंजन की सरकार और इसके नेता लगातार झुठ बोलने का काम कर रहे हैं। न केवल इन्होंने झूठ बोला है बल्कि हमारे किसानों को ये कह कर ठगा कि हमारी सरकार बन जाएगी। तो हम किसानों की आय दोगुनी करने का काम करेंगे। बताओ किसान भाईयों क्या बीजेपी ने हमारी किसी किसान की आय दोगुनी कर पाई। न आय दोगुनी हुई और जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, आज डीजल-प्रेट्रोल की कीमत बढ़ती चली जा रही है।

No comments