Breaking Reports

भाजपा सांसद के बेटे ने ज्‍वाइन की समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव ने मंच पर किया स्वागत



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के दौरान भाजपा को एक झटका लगा है। आजमगढ़ में जनसभा के दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है। अखिलेश यादव ने मंच पर उनका स्वागत किया और कहा कि इनके आने से पार्टी और मजबूत होगी। कुछ समय पहले मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीर खुद सपा प्रमुख ने शेयर की थी। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे सपा का दामन थाम सकते हैं।

जिले की गोपालपुर विधानसभा में आयोजित जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में सपा की सरकार बनने से अब कोई नहीं रोक सकता। साथ ही मंच पर मौजूद मयंक जोशी का हाथ पकड़कर कहा कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मंयक जोशी भी समाजवादी पार्टी में आ गए हैं। मैं इनका हार्दिक स्‍वागत और धन्‍यवाद करता हूं। इनके के आने से पार्टी के नेताओं का मनोबल बढ़ेगा।

प्रयागराज की भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने बेटे के लिए भाजपा से लखनऊ कैंट सीट से जब टिकट मांग रही थी। इसके लिए वे अपनी सांसदी तक छोड़ने की पेशकश की थी। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिख कर कहा था कि अगर पार्टी उनके पुत्र मयंक जोशी को विधानसभा चुनाव का टिकट देती है तो वह अपना सांसद का पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। हालांकि भाजपा ने लखनऊ की कैंट सीट से राज्य मंत्री बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।

No comments