Breaking Reports

आजमगढ़ में सीएम योगी ने सपा प्रमुख पर बोला हमला, कहा- इनकी संवेदना आतंकवादियों के लिए



आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले की मेंहनगर व अतरौलिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। संबोधित करते हुए सीएम योगी सपा और बसपा पर हमलावर रहे। कहा, इनकी संवेदना विकास, ग़रीब, रोज़गार के लिए नहीं थी, इनकी संवेदना तो संजरपुर के आतंकवादियों को छुड़ाने की थी। आज उत्तर प्रदेश दंगामुक्त प्रदेश है। 6 चरणों के चुनाव हो गए हैं। अगर आज़मगढ़ हमें सहयोग कर देगा तो हमारी सीटों की संख्या 330 से ज़्यादा हो जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव को सम्मान देने का काम भाजपा ने किया। 1000 वर्ष बाद भी कांग्रेस, सपा और बसपा महाराजा सुहेलदेव को सम्मान नहीं दे सकी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम पर डाक टिकट जारी कर दिया। इसके बाद अब आजमगढ़ में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का नाम उनके नाम पर करके हमने उन्हें सम्मान देने का काम किया। सपा के लोग भी यह सम्मान दे सकते थे लेकिन उनके पास आतंकवादियों और माफियाओं को सरंक्षण देने से फुर्सत नहीं थी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगवाई लेकिन अगर यही सपा सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में ब्लैक हो जाती। कोरोना काल में हमने लोगों को फ्री में राशन दिया लेकिन अगर सपा की सरकारी होती है यह राशन उनके गुर्गे खा जाते। इनके गुर्गे जहरीली शराब बेचकर लोगों की जान ले रहे हैं।

वहीं अगर बहन जी की सरकार होती तो उनके हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वह सारा राशन हजम कर जाता। सीएम ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम कॉलेज जाने वाली बेटियों को फ्री में स्कूटी देंगे। हम लोगों ने 11 लाख बेटियों को कन्या सुमंगला योजना के तहत 15000 रुपये की योजना शुरू की थी। सरकार बनने के बाद हम इसकी राशि को बढ़ाकर 25000 करेंगे। गरीब बेटियों की शादी के लिए अभी 51000 रुपये मिलते हैं सरकार बनने के बाद हम उसे बढ़ाकर एक लाख रुपये करेंगे। 60 वर्ष उम्र की माताओं को रोडवेज की बसों में फ्री बस की सुविधा होगी। यूपी के हर परिवार को रोजगार और स्वतः रोजगार उपलब्ध कराएंगे। अगले 5 साल में हम एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देंगे।

सीएम योगी ने कहा कि विधवा और दिव्यांग पेंशन को सपा सरकार ने बंद किया था। हमने शुरू किया, अब इसकी धनराशि भी बढ़ाएंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमंतू और अति पिछड़ी जाति के हर उस परिवार को जिसके पास अपना मकान नहीं है उसको मकान उपलब्ध करवाने का काम करेंगे। हमने एक सपा के नेता से पूछा आपने क्या विकास किया तो उसने कहा कि हमने कब्रिस्तान की दीवार बनाई। उनका विकास कब्रिस्तान की दीवार तक ही रहा। हमने रामजन्म भूमि अयोध्या और काशी को संवारने का कार्य किया। 

No comments