Breaking Reports

सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी घायल



आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र में बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज चल रहा है।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के नई गांव निवासी अतुल दुबे (25) पुत्र टुनटुन दुबे कस्बे के निजी चिकित्सालय में कंपाउंडर थे। शुक्रवार की रात में भोजन के लिए अतुल का दोस्त गौरा निवासी संविदा लाइनमैन मुकेश यादव (24) पुत्र वीरेंद्र यादव उसके घर आया था। भोजन के बाद अतुल अपनी बाइक से मुकेश को उनके घर गौरा छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रात करीब 11.30 बजे बिंद्राबाजार की ओर से आ रही बोलेरो ने युवक की बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अतुल दुबे की मौत हो गई, जबकि मुकेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। मुकेश की हालत गंभीर देख जिला मुख्यालय से एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। हादसे में मौत की जानकारी के बाद अतुल के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। वह तीन भाई व एक बहन में सबसे छोटे थे। 

No comments