चोरी की बोलेरो के साथ अंबेडकरनगर के दो युवक गिरफ्तार
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की बोलेरो के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। उसमें सवार दो लोगों से पूछताछ में पता चला कि बोलेरो चोरी की है। आरोपितों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुके हैं।
पवई थाना क्षेत्र में मुत्कल्लीपुर के समीप थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय फोर्स के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक सफ़ेद बोलेरो आती हुई दिखी, तो रुकने का इशारा किया। वाहन चालक तेज गति से भागने लगा तो पुलिस को शंका हुई और उन्होंने पीछा शुरू किया। पुलिस वालों द्वारा पीछा किया गया मुत्कल्लीपुर पहुंचते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा कर रुक गई। पुलिस ने उसमें सवार दो व्यक्तियों को बाहर निकाला। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नरेंद्र देव तथा उसमें सवार व्यक्ति ने अपना नाम संगम निवासी कांदीपुर, जनपद आंबेडकर नगर बताया। पुलिस द्वारा की गयी जाँच में नंबर प्लेट फ़र्ज़ी पायी गयी की। दोनों ने पूछताछ में बताया कि बोलेरो को जौनपुर जिले के शाहगंज से 16 फरवरी चुराए थे। आरोपितों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया।
No comments