Breaking Reports

आरक्षी आशीष ने जीता पांच किमी का मैराथन दौड़

 


आजमगढ़ : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में कर्मियों के आवास पर डीआइजी और एसपी ने ध्वजारोहण किया। साथ ही सुखदेव पहलवान स्पोर्ट स्टेडियम पांच किमी के मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता मैच बरदह थाने में तैनात आरक्षी आशीष कुमार बिंद ने जीता।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन के लिए रवाना किया, जहां सभी पांच विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्राफी देकर किया सम्मानित गया। एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर देशभक्ति की भावना जागृत करने पहल की गई है। मैराथन दौड़ में पुलिस के 200 अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। धावकों के आगे-आगे पुलिस की जीप चल रही थी, तो उसके पीछे वह दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान निर्धारित रूटों पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। पुलिस के जवान जिस रास्ते से दौड़ लगाते हुए जा रहे थे उस रास्ते पर लोग देखने के लिए कुछ पल के लिए ठहर जा रहे थे। स्टेडियम से शिब्ली पांडेय बाजार व शिब्ली चौरा होते हुए धावक पुलिस लाइन पहुंचे।

प्रतियोगिता में बरदह थाने के आरक्षी आशीष कुमार बिंद को प्रथम स्थान, पुलिस लाइन के आरक्षी सुरेश कुमार को दूसरा, तहबरपुर थाने के आरक्षी प्रदीप कुमार यादव को तीसरा, शहर कोतवाली के आरक्षी अनिल कुमार गौंड़ को चौथा तथा कप्तानगंज के आरक्षी आशीष कुमार यादव को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया।

No comments