चोरी की योजना बना रहे दो चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ : बरदह थाना पुलिस ने गुरुवार की रात को मुक्तिपुर नहर के पास से चोरी की योजना बना रहे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर इनके पास से चोरी करने के औजार बरामद हुए। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वह मुक्तिपुर बाजार में कपड़े की एक बड़ी दुकान से चोरी करने की योजना बना रहे थे।
प्रभारी निरीक्षक बरदह संजय सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार राय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर मुक्तिपुर बाजार में मो. असलम के सुनसान हाता के पास दो चोर छिपे हैं। इनके पास चाकू है। जिससे लोगों को भयभीत कर रहे हैं। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक लोहे का रम्भा, एक लोहे की सुम्मी, एक मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ। बरदह थाने के बिजौली गांव निवासी हिमांशु गोंड़ और खम्हौली गांव निवासी राजमन बिंद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि वे सभी मुक्तिपुर बाजार में कपड़े की दुकान में चोरी करने की योजना तैयार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों चोरों को कोर्ट में पेश कराकर जेल भेजवा दिया।

No comments