चैन की स्नैचिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
आजमगढ़ : शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया हैं। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को उपचार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुबह को टहलने वाली महिलाओं के गले से चैन खींचता था।
09 जून को बवाली चौराहा रोडवेज के पश्चिम कठवा पुल पर सुबह करीब 5:55 बजे मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति महिला के गले से सोने की चैन खिंचकर भाग गया था। पीड़ित ने इस घटना के सम्बन्ध में शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके दो महीने बाद 23 अगस्त को हीरापट्टी में सुबह लगभग 06:00 बजे टहल रही एक महिला के गले से चैन छिनने की घटना सामने आयी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी। जिसके आधार पर बदमाश की पहचान सुमित उपाध्याय पुत्र त्रिभुवन उपाध्याय, मोहल्ला पूरा जोधी के रूप में हुयी। पीड़िता के पुत्र अंशु गुप्ता पुत्र रामप्यारे गुप्ता मोहल्ला हीरापट्टी थाना कोतवाली ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी थी। एसपी अनुराग आर्य ने टीम गठित कर तत्काल घटना के अनावरण के लिए थाना प्रभारी कोतवाली, सर्विलान्स-सेल व SOG को निर्देशित किया गया था। एसपी ने शातिर लुटेरे पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आज सोमवार को भोर में प्रभारी निरीक्षक शशी चन्द चौधरी व गठित टीम द्वारा सूत्रों की सूचना पर बैठौली पुलिया के पास पहुँचकर चेकिंग की जी रही थी। इस दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखायी दिया जिसे रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी। इसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया। बदमाश की पहचान सुमित उपाध्याय के रूप में हुयी। सुमित के पास से एक देशी तमन्चा व दो सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार आरोपी सुमित उपाध्याय ने बताया कि सुबह में जो महिलाये टहलती है उनका गले का आभूषण छिन लेता हूँ तथा पहले भी इस प्रकार की कई घटना कर चुका हूँ। एसपी ने कहा कि इससे इसके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। शरणदाताओं के साथ साथ सुमित के विरूद्ध भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ कोतवाली को इसकी हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दे दिया गया है।
No comments