Breaking Reports

13 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षकों का का तबादला



आजमगढ़ : जिले में पुलिस महकमें में फेरबदल का क्रम लगातार जारी है। सोमवार को एसपी अनुराग आर्य ने 13 निरीक्षक और 2 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। इनमे कुछ को अपने ही थाने में नई जिम्मेदारी तो कुछ को पुलिस लाइन से थानों में भेजा गया है।

एसपी ने निरीक्षक महेंद्र कुमार शुक्ला को सिधारी थाने में अपराध निरीक्षक, अशोक दत्त त्रिपाठी को थाना निजामाबाद में अपराध निरीक्षक, यशवंत सिंह को अतरौलिया थाने में अपराध निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया। इसी तरह से रूद्रभान पांडेय को अपराध निरीक्षक देवगांव, शमशेर यादव को बरदह थाने में अपराध निरीक्षक, राजेश कुमार को शहर कोतवाली में अपराध निरीक्षक, वेंकटेस तिवारी को गैरजनपद भेज दिया। संजय कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक फूलपुर, अनुराग ठाकुर को दीदारगंज, सूर्यवंश यादव को मेहनाजपुर. राजेंद्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय, राकेश कुमार सिंह को अपराध निरीक्षक मेहनाजपुर, अभयराज मिश्रा को पुलिस लाइन भेज दिया। उपनिरीक्षक ब्रह्मदीन पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी मीडिया सेल/सीटीसी और ज्ञानचंद्र शुक्ला को पुलिस लाइन से बलरामपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया।

No comments