Breaking Reports

जिला अस्पताल में गुंडागर्दी, दबंगों ने युवक को डाक्टर के चैंबर में लात-घूंसों से पीटा


आजमगढ़ : जिला अस्‍पताल में सोमवार को दबंगों ने एक युवक को डाक्‍टर के चैंबर में दौड़ा दौड़ाकर पीटा। हमला पहले ओपीडी हाल में हुआ, लेकिन युवक जब डाक्टर के चैंबर में भागा तो उसकी वहां भी पिटाई की गई। डाक्टर भी बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन विवाद बढ़ता देख खिसक लिए। ऐसे में मरीज-तीमारदार बगैर इलाज के ही बैरंग हो लिए। कोतवाली पुलिस पहुंची, लेकिन हमलावर नदारद थे। युवक ने हमलावरों की पहचान कुछ दवा दुकानदारों के रूप में की है।

सोमवार को एक दिन के अवकाश के बाद हास्पिटल खुला तो ट्रामा सेंटर की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ी थी। वहां हाफिजपुर निवासी आशीष भी पहुंचा था, जो कभी मरीजों की पर्ची लगाने का काम करता था। दिन के करीब 11 बजे होंगे कि करीब आधा दर्जन युवक पहुंच आशीष के ऊपर हमलावर हो उठे। आशीष ने बताया कि पिटाई करने वालों में कुछ दवा दुकानदार हैं। वह लाेग डाक्टर के यहां से मरीजों को अपनी-अपनी दुकानों पर दवा खरीदने के लिए भेजने को कहते हैं। इन्कार करने पर हमला किया गया है। बलरामपुर चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


No comments