अवैध गांजा के साथ मां बेटी समेत चार गिरफ्तार
आजमगढ़ : पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार मां बेटी सहित चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 किग्रा गांजा व 74 हजार 900 रुपये नकद बरामद हुए। गिरफ्तार किये गए तीन गाजीपुर व एक चंदौली जनपद के निवासी है। जोड़े में घूमने के बहाने बाइक से गांजा की तस्करी कर रहे थे।
एसपी सिटी शैलेन्द्र नाथ ने बताया कि आज मुबारकपुर थाने की पुलिस द्वारा दरियाबाद पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। ऐसी दौरान मुहम्मदाबाद की तरफ से पीट्ठू बैग लेकर दो मोटरसाइकिल पर आते हुए चार लोग दिखे। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रोक कर चेकिंग किया तो उनके बैग से अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने बृजेश चौहान (20) पुत्र बालदेव चौहान निवासी बीजहरी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर, दिपा उर्फ दीपू चौहान (20) पुत्री स्व0 खरपत्तू चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, रमेश चौहान (48) निवासी अमाव थाना सहाबगंज जनपद चन्दौली, मंशा देवी पत्नी स्व0 खरपत्तू चौहान निवासी देवराज थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर को 10 किलो 75 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही इनके पास से 74 हजार 9 सौ रूपये तथा दो मोटरसाइकिल बरामद हुए, जिसके सम्बन्ध मे स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए गांजा तस्कर महिलाओं को शामिल किए थे। देखने से पर्यटक की तरह लगते थे। जोड़ा बना कर बाइक पर चलते थे। इससे लोगों को संदेह नहीं होता था। पुलिस यह पता करने में लगी है कि यह आरोपी कहां पर गांजे की सप्लाई करते थे और कौन-कौन लोग इस गिरोह में शामिल हैं, सभी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments