Breaking Reports

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से निकलने लगा धुंआ



आजमगढ़ : साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से निकलकर सठियांव क्रासिंग के पास पहुंची, तभी उसकी बोगी के नीचे से धुआं निकलने लगा। यह देखकर यात्री भयभीत हो गए। सूचना पर पहुंची तकनीकि टीम ने खराबी को दूर कर ट्रेन को रवाना किया। करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।

अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन से लगभग नौ बजे ट्रेन निकलकर सठियांव क्रासिंग के आगे पहुंची, तभी ट्रेन की बोगी नंबर S4, S5 के नीचे से धुआं निकलने लगा। यह देखकर यात्री काफी भयभीत हो गए। इसकी सूचना ट्रेन के चालक को देकर उसे रोकवाया। इसके बाद ट्रेन के कर्मचारी गड़बड़ी को खोजने में जुट गए। ट्रेन कर्मियों के अथक प्रयास के बाद पता चला कि ट्रेन के पहिए के ब्रेक शू रगड़ खा रहे हैं, जिसके चलते धुआं निकल रहा है। ट्रेन कर्मी तत्काल गड़बड़ी को दुरुस्त करने में जुट गए और थोड़ी देर में ही ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। जब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।

No comments