अवैध शराब मामले में फरार चल रही बाहुबली विधायक की बहू व जिला पंचायत सदस्य के घर कुर्की
आजमगढ़ : माहुल जहरीली शराब कांड में शामिल बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बहू के घर पर पवई पुलिस ने गुरुवार को कुर्की की। बाहुबली की बहू का भी मित्तूपुर जहरीली शराब कांड में नाम शामिल है। वह फरार चल रही है। इसके चलते कोर्ट के आदेश पर पवई पुलिस ने बृहस्पतिवार को कार्रवाई की।
फूलपुर-पवई से सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव का नाम माहुल जहरीली शराब कांड में शामिल है तो वहीं इनके बड़े भाई लल्लन यादव की पुत्रवधू एवं जिला पंचायत सदस्य आशा यादव मित्तूपुर जहरीली शराब कांड में वांछित चल रही है। कोर्ट से इनके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ था। इसके अनुपालन में पवई थाना पुलिस एसओ रत्नेश दुबे के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को दीदारगंज थाना क्षेत्र के सरावां चक जगली शाह गांव स्थित आशा यादव के घर पर पहुंची और कुर्की की कार्रवाई की। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। एसएचओ फूलपुर अनिल सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।
पवई थाना के मैगना बाजार में सरकारी देसी शराब की दुकान से अवैध शराब सरकारी रैपर लगाकर बेचे जाने का आरोप लगा था। पुलिस की छापेमारी में आशा यादव की सरकारी देसी शराब की दुकान से सरकारी रैपर लगाकर अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। उसी मामले में कोर्ट में हाजिर न होने पर गुरुवार को पवई थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे एवं फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ चकगंजली शाह निवासिनी आशा यादव के घर कुर्की की कारवाई न्यायालय के आदेश पर की। कुर्की की कारवाई शाम चार से रात आठ बजे तक चली। कुर्की की करवाई में ट्रैक्टर, बोलेरो, टीवी, फ्रिज, साइकिल, थ्रेसर, चौकी, चारपाई, खिड़की, दरवाजा, गैस सिलेंडर आदि सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया।
No comments