Breaking Reports

लापता युवती का दूसरे दिन गन्ने के खेत में मिला शव


आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के मांगुरगढ़ गांव में गन्ने के खेत में शुक्रवार की सुबह एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। मौके पर एसपी, एएसपी तथा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गए।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के सेल्हरापट्टी गांव निवासी पृथ्वीपाल निषाद की 17 वर्षीय पुत्री मुन्नी निषाद गुरुवार की शाम से ही लापता थी। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो वह लोग थाने पर मुन्नी के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें सुबह तक इंतजार कर आने के लिए कहकर लौटा दिया। लेकिन वह लोग पूरी रात उसकी तलाश करते रहे।

शुक्रवार की सुबह घर से करीब आधा किलोमीटर दूर दूसरी ग्रामसभा मांगुरगढ़ में एक गन्ने के खेत के बाहर लोगों ने चप्पल और खून गिरा हुआ देखा। इसके बाद गन्ने के खेत में उसकी तलाश की गई। लेकिन वह नहीं मिली। दूसरे गन्ने के खेत में उसकी लाश मिली। मुन्नी का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर एसपी अनुराग आर्य, एएसपी सिद्धार्थ तथा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गए। 

No comments