छात्रों ने खुद को हास्टल में किया बंद, डीएम को बुलाने पर अड़े
आजमगढ़ : जीयनपुर क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय के बच्चे गुरुवार को आंदोलित हो उठे और खुद को हॉस्टल के कमरों में बंद कर भोजन करने से इंकार कर दिया। बच्चे खाने की गुणवत्ता खराब होने का आरोप लगा रहे थे और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम सगड़ी मौके पर पहुंचे और बच्चों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद बच्चे कमरों से बाहर निकले।
आंदोलनरत बच्चों ने आरोप लगाया कि उन्हें मेन्यू के हिसाब से कभी भोजन नहीं दिया जाता, घटिया भोजन खिलाया जाता है। कई दिनों से खाने की यही स्थिति है। पीने के पानी की भी व्यवस्था ठीक नहीं है। बीमार हो जाने पर पास के डॉक्टर के बजाए अजमतगढ़ अस्पताल पर भेजा जाता है। कई बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्याओं पर नवोदय विद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे क्षुब्ध होकर बच्चों ने गुरुवार को खुद को हॉस्टल के कमरों में कैद कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। बच्चे जिलाधिकारी को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे थे।
एसडीएम सगड़ी राजीव रतन सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। एसडीएम से बच्चों ने कहा कि एक्सपायरी डेट वाला साबुन दिया जाता है। शपथ पत्र लिया गया है कि वे खाने के गुणवत्ता की कभी शिकायत नहीं करेंगे। प्रधानाचार्य द्वारा तरह-तरह का दबाव बनाया जाता है। एसडीएम के आश्वासन पर बच्चे कमरों से बाहर निकले और फिर उनके साथ ही भोजन भी किया। एसडीएम राजीव रतन ने कहा कि बच्चों की समस्याएं सुन ली गई हैं। सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करा दिया जाएगा। विद्यालय में प्रशासन का एक प्रतिनिधि छोड़ दिया गया है। वहीं छात्रों के अन्य आरोप व शिकातयों की जांच पड़ताल कराई जा रही है।
No comments