सांसद निरहुआ ने कहा- डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की बदल जाएगी सूरत, अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए सपा को बताया गुंडों-माफियाओं की पार्टी
आजमगढ़ : शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की समस्याओं और विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की। साथ ही जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात पर हमला भी बोला। कहा, समाजवादी पार्टी गुंडों-माफियाओं की पार्टी है।
सांसद दिनेश लाल यादव ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम राहुल श्रीवास्तव के साथ मीटिंग करके रेलवे स्टेशन की समस्याओं और विस्तारीकरण को लेकर चर्चा की। मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन में जो समस्याएं थी उनको दूर करने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही आजमगढ़ को गोरखपुर और बनारस से जोड़ने का प्रस्ताव रेल मंत्री को दिया था, इस विषय पर भी चर्चा की गई। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से चलाने पर बातचीत की गई। सांसद ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तारीकरण किया जाना है और एक नया प्लेटफार्म नंबर चार बनेगा। रेलवे स्टेशन पर शौचालय की सुविधा ठीक करने सहित सभी विषयों पर चर्चा की गई है। दावा किया कि एक से डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन की सूरत बदल जाएगी।
जेल में बंद बाहुबली विधायक रमाकांत यादव से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात पर मीडिया से बात करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी गुंडों माफियाओं की पार्टी है तो गुंडे माफियाओं से नहीं मिलेंगे तो और क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि इसीलिए जनता ने उबकर हमको सांसद बनाया है। इससे पहले जो भी सरकार की योजनाएं होती थी वह सपा के गुंडा माफिया आपस में ही बांट लेते थे। आम जनता कितने दिनों तक बर्दाश्त करेगी। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी ऐसे लोगों को छोड़ने वाले नहीं हैं। गुंडागर्दी और माफियागर्दी में संलिप्त रहने वालों के घर पर बुलडोजर चल रहा है।
No comments