Breaking Reports

दूसरे दिन पोखरे में मिला युवक का शव

 


आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को पोखरे में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। रविवार की सुबह घर से लापता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के देवरिया आइमा निवासी पेंटर त्रिभुवन रविवार की सुबह शौच के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की तरफ गए थे। काफी देर तक नहीं लौटे, तो स्वजन तलाश करने निकले। काफी तलाश के बाद उनका कपड़ा, चप्पल व पानी का डिब्बा खेत में मिला। सोमवार को ग्रामीणों ने पोखरे में शव देख सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह इसके पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चूका था। मृतक के तीन पुत्र हैं।

No comments