प्रेमिका के गांव पहुंचने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
आजमगढ़ : सरायमीर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक युवक की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसका साथी घायल हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक साथियों के साथ प्रेमिका से मिलने गया था।
सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव निवासी 22 वर्षीय पंकज राजभर की बुआ का घर जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र के नटौली गांव में है। उसी गांव की एक लड़की से पंकज का प्रेम प्रपंच चल रहा था। शुक्रवार की रात साजिश के तहत कुछ लोगों ने फोन कर उसे बुलाया। रात में पंकज अपने गांव के मित्र अजीत उर्फ सब्बू व हरेन्द्र उर्फ छोटू के साथ एक ही बाइक से नटौली गांव के घर के लिए निकल गया। गांव के लोगों ने बताया कि गांव के पास ही दीदारगंज थाना क्षेत्र के बार्डर पर कुछ लोगों ने रोक लिया। बाइक चला रहे हरेन्द्र को बाइक दूर ले जाने के लिए कहा। इसके बाद पंकज व अजीत को लाठी डंडा व लोहे की राड से मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद हरेन्द्र को बाइक पर बैठाकर तीनों को वापस घर भेज दिया। घर पहुंचते-पहुंचते पंकज की मौत हो चुकी थी। जबकि अजीत की हालत गंभीर थी। जानकारी होते ही परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अजीत को जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृत युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरेन्द्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पंकज के पिता ने प्रेमिका सहित अन्य के विरूद्ध हत्या करने की तहरीर दी है।
No comments