Breaking Reports

हरिहरपुर घराना पहुंचे सीएम योगी, संगीत महाविद्यालय की होगी स्थापना


आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को जिले में पहुंचे। आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करने के बाद भंवरनाथ मंदिर में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो हरिहरपुर गांव पहुंचे। जहां हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

हरिहरपुर घराने के संगीत विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय के स्थापना की घोषणा की। यह महाविद्यालय भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ से संबद्ध होगा। उन्होंने गांव स्थित शीतला माता मंदिर और भोलेनाथ मंदिर के सुंदरीकरण का निर्देश पर्यटन विभाग को दिया। सीएम योगी ने कहा कि कोई भी शासकीय कार्यक्रम हो या महोत्सव उसमें हरिहरपुर घराने की मौजूदगी होनी चाहिए। गांव के सरोवर को अमृत सरोवर के रूप में विकसित कर वहां 15 अगस्त के दिन झंडारोहण करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक घराने को टू-लेन मार्ग के जरिए मुख्य मार्ग से जोड़ने का निर्देश भी पीडब्ल्यूडी को दिया। इस दौरान सीएम योगी ने गांव में बच्चों में बैग का वितरण भी किया। हरिहरपुर गांव को संगीत के विद्वानों वाला गांव कहा जाता है। 1936 में पद्मविभूषण पं.छन्नू लाल मिश्रा का भी जन्म इसी गांव में हुआ था। शास्त्रीय गायन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पं.छन्नूलाल मिश्रा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

No comments