बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों पर एफआईआर दर्ज
आजमगढ़ : बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल की वसूली और बिजली की चोरी पर रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 40 घरों की चेकिंग की गयी, जिसमें पांच लोगों पर मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी के आरोप में सिधारी स्थित विभागीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया।
सोमवार को बेलइसा बाजार में बिजली विभाग की टीम ने बकाया बिल की वसूली और चोरी से बिजली के इस्तेमाल पर प्रभावी रोक लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने 40 घरों की चेकिंग की, जिसमें पांच लोग मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए गए। उनके विरुद्ध सिधारी स्थित विभागीय थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया। बकाया बिल जमा न करने पर 15 लोगों का कनेक्शन काटा गया। मौके पर चार लाख रुपये राजस्व की वसूली की गई। विद्युत प्रवर्तन दल के साथ की गई कार्रवाई में अधीक्षण अभियंता सैय्यद अब्बास रिजवी, एक्सईएन विद्युत वितरण खंड प्रथम अरविंद कुमार सिंह, एक्सईएन मीटर टेस्टिंग शिवाजी सिंह, एसडीओ महेश गुप्ता सहित जेई व अन्य कर्मी थे।
No comments