नवागत कमिश्नर ने ग्रहण किया कार्यभार, कहा-शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कराना प्राथमिकता
आजमगढ़ : नवागत मंडलायुक्त ने सोमवार को मंडल मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का समयबद्ध रूप से निराकरण कराना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कराना प्राथमिकता है।
नवागत कमिश्नर मनीष चौहान ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चूंकि वह लगभग 10 वर्ष पूर्व आजमगढ़ में डीएम के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसलिए मंडल के जिलों की समस्याओं को भलीभांति जानते हैं। कहा कि मंडल के जिलों की आवश्यकताओं को देखते हुए यदि तैयार परियोजनाएं शासन स्तर पर विचाराधीन हैं, तो उसे शीघ्रतापूर्वक स्वीकृत कराए जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। शासन की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने पर उनकी खास नजर रहेगी। इसके अलावा सभी शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए उसका क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कराया जाएगा।
नवागत मंडलायुक्त का सर्किट हाउस कोटवा पहुंचने पर डीएम विशाल भारद्वाज ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। औपचारिक रूप से उन्हें मंडलायुक्त का पदभार हस्तांतरित किया। अपर आयुक्त (न्यायिक) हंसराज, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य मंडलीय व जनपदीय अधिकारी ने बुके देकर स्वागत किया। जनपद की सीमा पर उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर नवीन कुमार व अन्य अधिकारियों ने भी बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया।
मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर निवासी नवागत मंडलायुक्त मनीष चौहान 2000 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह आयुक्त एवं निदेशक उद्योग के पद पर कार्यरत थे। जबकि वह पूर्व में आजमगढ़, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, इटावा, हरदोई, अलीगढ़, बरेली, लखीमपुर खीरी एवं झांसी में जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के कार्यालय में सचिव के पद कार्यरत रहे हैं। इसके अलावा वह पांच वर्ष तक प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।
No comments