Breaking Reports

3 अन्तर्जनपदीय चोर अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद



आजमगढ़ : मुबारकपुर थाना पुलिस, एसओजी-सर्विलांस की संयुक्त टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। भारी मात्रा में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।

6 सितम्बर को पंकज यादव पुत्र रामप्यारे यादव ग्राम सुराई, थाना मुबारकपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि जहानागंज रोड पर स्थित साड़ी की दुकान व मकान में विगत 2 सितम्बर को अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर कैश काउंन्टर में रखे लगभग 32 हज़ार रूपये, 25 साड़िया, एक एलपीजी सिलेण्डर, मोटरसाईकल, एक मोबाईल और सोने के जेवर की चोरी हुयी है। दो दिन बाद सितम्बर को थाना कोतवाली पर राहुल सोनकर पुत्र छट्ठू सोनकर निवासी ग्राम गुलामी का पूरा थाना कोतवाली द्वारा खुद की मोटरसाइकिल नगर पालिका स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी हो जाने की तहरीर दी गयी। वहीं 10 सितम्बर को अतुल विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम शंकर जी तिराहा थाना सिधारी द्वारा शंकर जी तिराहा पर स्थित न्यू एमएस मोबाइल शॉप से 4 सितम्बर की रात में अज्ञात चोरो द्वारा 9 मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी।

एसपी अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मुबारकपुर मय हमराह एवं एसओजी-सर्विलांस द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान गोछा पुलिया बार्डर थाना मुबारकपुर पर तीन व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम को अचानक देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर विशाल यादव पुत्र राम मिलन यादव निवासी इटौरा थाना सिधारी, सन्नी भाष्कर पुत्र रामप्रकाश निवासी शाहगढ़ थाना सिधारी, सिद्धू चौहान पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र चौहान निवासी चालिसवा थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं राजेश पुत्र शिवपूजन निवासी सरायसादी थाना सिधारी फरार चल रहा है।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त चारों लोग मिलकर रात कों सुनसान में स्थित सिधारी थाना क्षेत्र के शंकर जी तिराहा पर मोबाइल की दुकान से 7 मोबाइल की चोरी, थाना कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका स्थित त्रिवेणी टावर के पास से चोरी मोटरसाइकिल की चोरी व मुबारकपुर क्षेत्र की साड़ी की दुकान व मकान मे ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल, 7 एण्ड्रायड मोबाईल (कीमत 2 लाख रुपये लगभग), एक टैबलेट, एक गैस सिलेण्डर, 4 साड़ी, 1600 रूपया, एक तमंचा व दो कारतूस  बरामद किया है। सिद्धू चौहान के खिलाफ जिले व जिले के बाहर लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है।

No comments