सेवानिर्वित्त पुलिस कर्मी के बैंक खाते से 55 लाख रूपये निकालने वाला साइबर अपराधी झारखण्ड से गिरफ्तार
आजमगढ़ : साइबर क्राइम पुलिस ने साइबर अपराधी को झारखण्ड राज्य से गिरफ्तार किया है। सेवानिर्वित्त हुए कर्मचारियों के बैंक खाते से पैसों का सफाया करता है। इसके दो साथी अन्य राज्य की जेलों में बंद हैं।
19 मई को मंजू वर्मा निवासी हरनाटार सिकन्दरपुर बलिया ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके पति भुवनेष वर्मा जो पुलिस विभाग में मुख्य आरक्षी के पद सें सेवानिर्वित्त हुए हैं। उनके बैंक खाते में आये फंड के पैसे लगभग 55 लाख रुपये किसी साइबर अपराधी ने पेंशन चालू करने के नाम पर निकाल लिए हैं। इस सूचना के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गयी। जाँच में सोनू मण्डल पुत्र नन्दलाल मण्डल ग्राम नरायनपुर थाना नरायनपुर जिला जामताड़ा झारखण्ड का नाम प्रकाश में आया।
वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ की टीम अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ से परमीशन प्राप्त कर झारखण्ड रवाना हुई। साइबर क्राइम टीम ने शनिवार को गैंग के वांछित मुख्य अभियुक्त सोनू मण्डल को उसके ओम साईं होटल जामताडा से गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात आज रविवार को आरोपी को आईटी एक्ट में ट्रांजिट रिमांड लेकर मा0 न्यायलय सी.जी.ऍम. आजमगढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त सोनू उर्फ़ राजू मण्डल अपने साथी राम किशुन मण्डल, दिनेश मण्डल व धीरज पाण्डेय के साथ मिलकर सेवानिर्वित्त हुए कर्मचारियों का डेटा सरकारी वेबसाइट से प्राप्त कर ट्रेजरी अधिकारी बनकर कॉल करते है। तत्पश्चात उनकी पेंशन बंद होने या पेंशन में इन्क्रीमेंट लगाने के नाम पर कॉल करके रिमोट सपोर्ट ऐप्स (Anydesk, Team Viewer) डाउनलोड कराकर उसके माध्यम से उनके मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग या ई वॉलेट को एक्सेस कर उनके बैंक खाते से सारा पैसा विभिन्न फर्जी खातो में ट्रान्सफर करके आपस में बाँट लेते है। सोनू मण्डल ने साइबर ठगी से ही जामताडा शहर में ओम साईं होटल खोला है। अभियुक्त राम किशुन मण्डल निवासी कर्मातांड जामताडा पूर्व में 4 बार साइबर अपराध में जेल जा चूका है। वर्त्तमान समय में रोहतास हरियाणा जेल में बंद है व दिनेश मण्डल निवासी कर्मातांड जामताडा वर्त्तमान समय में जामताडा जेल में बंद है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध वारंट बी तामिला की कार्यवाही की जा रही है।
No comments