नाबालिक के अपहरण के प्रयास में 5 गिरफ्तार
आजमगढ़ : महराजगंज थाना क्षेत्र में नाबालिक के अपहरण के प्रयास में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक छत्तीसगढ़ राज्य, 3 गोरखपुर जिले तथा एक अम्बेडकरनगर जिले का निवासी है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा कदीमा (करीया का पूरा) निवासी छन्नुलाल यादव पुत्र स्व0 रामजीत यादव ने मंगलवार को स्थानीय थाने पर अपने नाबालिक बेटे को 05 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण का प्रयास किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुट गयी। चन्द्रमोहन राव पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम हासिमबोर्ड थाना जामुन जनपद दुर्ग राज्य छत्तीसगढ़, जयप्रकाश यादव पुत्र लेखमन यादव, महेन्द्र यादव पुत्र श्यामदेव यादव व जितेन्द्र यादव पुत्र रमानन्द यादव निवासी ग्राम साउंगखोर थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर, मुचकुन्द शुक्ला पुत्र शैलेश शुक्ला निवासी भरतपुर थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकरनगर को जनता द्वारा पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया।
छन्नूलाल का दस वर्षीय पुत्र सुनील यादव गांव के पास स्थित एक प्राइवेट स्कूल से छुट्टी होने पर वह साथियों के साथ पैदल घर लौट रहा था। घर से एक किमी पहले ही सड़क पर दो लक्ज़री कार सवार पांच लोगों ने सुनील को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग भाग कर कार की तरफ पहुंचे। जिस पर अपहरण का प्रयास कर रहे लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया और जम कर पिटाई की। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
No comments