दो दिन के अन्दर राशन का उठान नही करने पर दर्ज होगी एफआईआर
आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने निर्देश दिया कि सभी ठेकेदार निर्धारित समय एवं तिथि में गोदामों से अनाज का उठान सुनिश्चित करें। टेण्डर की निर्धारित शर्तों के अनुसार जितनी गाड़ियां लगानी है, उतनी गाड़ियां लगाकर अनाजों का उठान सुनिश्चित किया जाये। उन्होने ठेकेदार/उनके प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि उठान में लगायी गयी गाड़ियों का नं0 जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने ये निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभागार में राशन उठान की समीक्षा करते हुए दिये। उन्होने कहा कि यदि अगले दो दिन के अन्दर निर्धारित मात्रा में राशन का उठान नही किया गया तो सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का एफआईआर संबंधित ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज करायी जायेगी। उन्होने कहा कि 80 प्रतिशत से कम राशन का उठान करने वाले के विरूद्ध नोटिस जारी करते हुए एफआईआर, जेल एवं जब्ती की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि निविदा की सभी शर्तों को कार्यदायी संस्था हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ठेकेदारों की समस्याएं सुनी तथा जिला पूर्ति अधिकारी को उसके समाधान हेतु निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुनिल कुमार पुष्कर, डिप्टी आरएमओ एवं कार्यदायी संस्था के ठेकेदार/प्रतिनिधि एवं कोटेदार उपस्थित रहे।
No comments